How to tell people about FLP product in short summary? संक्षेप में लोगों को FLP उत्पाद के बारे में कैसे बताएं?



फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट जो कि डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। 160 से ज्यादा देशों में सफलतापूर्वक व्यवसाय कर रही है। यही कारण है कि हमारे भारत देश में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस इंडस्ट्रीज में फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट सबसे ज्यादा भरोसेमंद कंपनी बन चुकी है। क्योंकि यहां पर कार्य कर रहे लोगों के सफल होने की दर सबसे अधिक है।

सबसे अच्छी बात यह भी है कि आपको अच्छी आमदनी करने के लिए भारत छोड़कर किसी भी विदेश में जा कर काम करने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि आप सही तरीके से इस कंपनी में काम करना सीख गए तो भारत में रहते हुए ही कई देशों से पैसा कमा सकते हैं। और इसकी कोई भी सीमा नहीं है, वह आपको तय करना है कि आप कितना कमाना चाहते हैं।

"फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट" नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करते समय डिस्ट्रीब्यूटर को कई चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है। यदि उन्हें चीजों को सही तरीके से सिखाई ना जाए।

यदि आप डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट आपके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म हो सकता है। आप एसोसिएट होने के लिए इस लिंक पर जाकर ज्वाइन कर सकते हैं। आपको यहां पर चीजों को पूरी बारीकी से सिखाई जाएगी। यदि आप सही तरीके से सीखते हुए काम करेंगे तो आपके लिए यहां कैरियर बनाना आसान हो जाएगा। 

जैसे कि:
■ लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में पहले से सुन रखे हैं और उनके दिमाग में पहले से ही पॉजिटिव या नेगेटिव छवि बन रखी है।
■ उनके आसपास कोई डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस जॉइन किया था पर सफल नहीं हो पाया
■ लोग प्रोडक्ट को महंगा समझते हैं इसलिए वह सुनना ही नहीं चाहते हैं।
■ संबंधित कई उत्पाद बाजार में भी उपलब्ध है
■ वह आपके हिडेन एजेंडा के बारे में समझते हैं
■ वह जब हमें नो (NO) नहीं बोल पाते हैं तो हमारे फोन कॉल को या हमें इग्नोर करने लगते हैं।

तो इस प्रकार के कई बातें हैं जिस को ध्यान में रखते हुए हर डिस्ट्रीब्यूटर को काम करना चाहिए।

अब मुद्दे की बात करते हैं।

तो सीधी सी बात यह है कि हम किसी भी प्रोस्पेक्ट को संक्षेप में फॉरएवर लिविंग उत्पाद के बारे में कैसे बताएं?

□ ताकि उसे यह ना लगे कि हम उसे अपने उत्पाद बेचना चाहते हैं।
□ उसे ऐसा भी नहीं लगना चाहिए की हम किसी उत्पाद बेचने के लिए उसके साथ जोर जबरदस्ती कर रहे हैं।
□ बल्कि उसे ऐसा लगना चाहिए कि हम उसे मदद कर रहे हैं, उसकी हेल्प करना चाहते हैं।
□ उसे आपकी बात सुनकर प्रसन्नता का आभास होना चाहिए। कि आपने उसे बहुत अच्छी बात बताई है।

तो चलिए जान लेते हैं।
हर व्यक्ति के बात करने का तरीका और स्टाइल अलग अलग होता है। ठीक ऐसे ही किसी बात को समझाने का तरीका भी अलग हो सकता है। पर इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है आप जो कहना चाहते हैं ठीक वही बात सामने वाले व्यक्ति को आसानी से समझ में आ जानी चाहिए। ऐसा ना हो कि आप जो समझाना चाह रहे हैं, सामने वाला व्यक्ति कुछ और समझ रहा है। 

यहां तक बात आपको समझ में आ गई होगी।

□ सबसे पहले आप सामने वाले व्यक्ति की जो प्रॉब्लम है उसको फाइंड करके उसका समाधान खोजिए।

□ इस पर जब आप घर पर होमवर्क करेंगे तो आपको एक से अधिक तक समाधान मिल सकते हैं इनमें से आपको जो सबसे अच्छी लगे उसका चुनाव करें।
□ फिर आप अपने बिजनेस या उत्पाद के माध्यम से उसके प्रॉब्लम को कैसे साल्व करेंगे उसे सरल शब्दों में बताएं।
□ जब उसे लगेगा कि आप के बताए गए तरीके बिल्कुल सही है और यह आईडिया उसके लिए काम करेगा। तो वह आपके प्रोडक्ट या सर्विस को जरूर यूज़ करेगा।

सामने वाले व्यक्ति को ऐसा बिल्कुल ही नहीं लगना चाहिए कि आप अपने स्वार्थ के लिए उसे कोई चीज बताना या देना चाह रहे हैं। बल्कि उसे आप पर इतना भरोसा हो जाना चाहिए कि आप वास्तव में उसे बेहतर से बेहतर सेवा देना चाह रहे हैं। और बदले में आपको जो भी आमदनी होगी, उससे कहीं ज्यादा महत्व आप अपनी सेवा को देते हैं। वास्तव में आपका ऐसा ही व्यक्तित्व होना चाहिए। झूठ से किया गया कार्य सामने वाले को आभास हो ही जाता है। इसलिए झूठ का सहारा कभी ना लें। वास्तविकता पर बात करें।

अब बात आती है कि FLP के उत्पाद को संक्षेप में बताने की, 

तो आप उसे इस प्रकार भी अपने उत्पाद से परिचित करा सकते हैं -  "सर! हमारे पास यह जो उत्पाद है ना। यह USA बेस्ड उत्पाद है, और यह वही से बनकर आई है। इसकी सबसे खास बात यह भी है कि फॉरएवर कंपनी इंटीग्रेटेड कंपनी है। इसका सीधा सा मतलब है कि यह सारा काम खुद करती है। थर्ड पार्टी पर डिपेंड नहीं है। डब्बा-ढक्कन, पैकेजिंग, लेबलिंग, उत्पादन, निर्माण, ट्रांसपोर्ट इत्यादि सब कुछ कंपनी खुद करती है। इसके साथ ही कंपनी डायरेक्ट सेलिंग पर आधारित कंपनी है।


यानी कंपनी ने इस प्रोडक्ट के उत्पादन से संबंधित सारा काम खुद किया और उसके बाद वहां से यह उत्पाद सीधे ग्राहक के हाथ में यानी आपके हाथ में आई। तो आप आंख बंद करके यह भरोसा कर सकते हैं कि "आपके हाथ में क्वालिटी प्रोडक्ट है, ओरिजिनल प्रोडक्ट है।" जबकि बाजार में मिलने वाले कई उत्पाद के डुप्लीकेट प्रोडक्ट भी होते हैं। जो कि पता ही नहीं चलती कि वह नकली है कि असली है। इसके साथ ही हमारे सारे उत्पाद रिजल्ट ओरिएंटेड हैं। यानी हमारे उत्पाद जब आप यूज करेंगे तो आपको एहसास होगा कि वास्तव में यह उत्पाद बहुत अच्छे हैं।


फिर भी एफ एल पी के उत्पाद आपको अच्छा ना लगे तो अगली बार से आप मत लेना। पर आपकी जो प्रॉब्लम है उसके सलूशन के लिए आपको हमारा प्रोडक्ट या सर्विस एक बार आजमा कर देख लेना चाहिए।


     फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट कंपनी एलोवेरा और मधुमक्खी आधारित उत्पाद में विश्व की सबसे बड़ी उत्पादक, निर्माता और वितरण कंपनी है।"


यह बातें आप अपने स्वाभाविक तरीके से कहें, ताकि यह उनके साथ सामान्य बातचीत की तरह हो। बस फिर क्या? आपकी बातेंं सामने वाले के लिए बहुत प्रभावशाली रहेंगे। 


यदि आप डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट आपके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म हो सकता है। आप एसोसिएट होने के लिए इस लिंक पर जाकर ज्वाइन कर सकते हैं। आपको यहां पर चीजों को पूरी बारीकी से सिखाई जाएगी। यदि आप सही तरीके से सीखते हुए काम करेंगे तो आपके लिए यहां कैरियर बनाना आसान हो जाएगा।

धन्यवाद !